ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्रा० शिक्षक कल्याण परिषद भरथना इकाई की एक अति आवश्यक बैठक आगामी 11 सितंबर 2025 को होगी। यह बैठक चिंताराम इंटर कॉलेज महावीर नगर, भरथना परिसर में आयोजित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम राही करेंगे। परिषद ने ब्लॉक के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों से समय पर पहुँचकर उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।