ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा सर्वप्रिय समाज पार्टी ने आज हजारों की संख्या में महिलाओं के साथ रक्षा सूत्र कार्यक्रम मनाया गया सर्वप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना आज इटावा दौरे पर पहुँचे जहाँ हजारों की संख्या में महिलाओं के साथ रक्षासूत्र कार्यक्रम में हिस्सा लिया सर्वप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा हमारी बहिनें है जो ग्रामीण क्षेत्र में आशा का कार्य करती है उनको सरकार द्वारा दो हजार रुपये बेतन मिलता है जिससे बहिनें अपना परिवार चलाने में सक्षम नही है इतनी मंहगाई में आशा बहिनों को अपना परिबार चलाना मुश्किल होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा हम सरकार से आशा बहिनों को 15 हजार मानदेय देने के लिए प्रयास करेंगे महिलाओं की रक्षा के लिए रक्षासूत्र का धागा बांटकर कार्यक्रम की शुरुआत की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी हजारों की संख्या में भाई बहिन का अटूट बंधन को परंपराओं के साथ एक बार फिर से रक्षासूत्र का कार्यक्रम कर समाज मे जाग्रत किया कहा वर्ष में एक बार भाई बहिन का त्योहार आता है हर वर्ष हम इटावा पहुंचकर अपनी हजारों की संख्या में रक्षासूत्र का कार्यक्रम कर बहिनों की रक्षा करने का संकल्प लेते है और हमारी बहिनें हमारा इंतजार करती है इस रक्षासूत्र के अटूट प्रेम आये भाई बहिन के बंधन को प्रेम बाटकर पर्व मनानी है वही सर्वप्रिय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी बहिनों को मिठाई खिलाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया इस सावन के पर्व पर सैकड़ो की संख्या में बरिष्ठ कार्यकर्ता सौरभ चौहान,टीपू गौर जिलाध्यक्ष, अबधेश यादब मंडल प्रभारी,वर्षा राठौर महिला जिलाध्यक्ष,विधान सभा अध्यक्ष सरोज मिश्रा,राजकुमारी विधान सभा अध्यक्ष भरथना,
आदि लोग मौजूद रहे।