ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना : कोतवाली क्षेत्र के एक गावं में शनिवार की रात आस्था पर डाका डालते हुए चोरों ने रामजानकी मंदिर के तीन ताले चटकाए और मंदिर में रखे घंटे, लोटे व दानपात्र में रखी हजारों की नगदी पार कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब पूरा गांव गहरी नींद में था, और चोर बेखौफ होकर मंदिर से सामान समेट ले गए।
साम्हों चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय चौरी के पूर्वी ओर चिमकुनी रोड पर बने राम जानकी मंदिर में बीती रात चोरो ने हाथ साफ़ किया. ग्रामीण रामानुज तिवारी, अनोखे शर्मा, मिट्ठूलाल और जय नारायण ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर पूरे गाँव की आस्था का केंद्र है, जहां रोजाना श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। लेकिन बीती रात चोरों ने मंदिर की पवित्रता को तार-तार कर दिया। चोर मंदिर के तीन ताले काटते हुए मंदिर से ग्यारह किलो वज़न के नौ घंटे, तांबे-पीतल के पाँच लोटे, और दानपात्र में रखे लगभग आठ हजार रुपए नकद चुराकर फरार हो गए।
सुबह मंदिर परिसर का ताला टूटा देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर डायल 112 की टीम और चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फोटो – घटना के बाद मंदिर पर मौजूद ग्रामीण