श्री शिव महापुराण कथा के छठवें दिन भोले बाबा की शादी का वर्णन सुन श्रद्धालूगढ़ झूम उठे

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

नोएडा। शांभवी महामुद्रा द्वारा आयोजित श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोइडा में श्री शिव महापुराण की कथा के छठवें दिन में कथा वाचिका कनक लता कनक ने माता पार्वती के साथ भोले बाबा की शादी का वर्णन करते हुए बताया कि नारद जी ने माता पार्वती का हाथ देख कर राजा हिमालय को बताया कि माता पार्वती का वर ऐसा होगा और ये सारे गुण भगवान शिव में हैं तब उन्होंने शिव जी के साथ माता पार्वती का विवाह किया विवाह में दूल्हे के रूप में शिव जी का श्रृंगार उनके गढ़ों ने किस प्रकार से किया इस अवसर पर जिला महासचिव भाजपा गणेश जाटव एवं उमेश त्यागी, रोहित चौधरी, प्रवेश गौतम, संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग,जेएम गुप्ता ,अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, राज कुमार अग्रवाल, मुकुल बाजपेई, सुभाष वंशल, राम नाथ गुप्ता आशा राम, अजय गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय, सनी गर्ग, अरविन्द गुप्ता,रवि पोरवाल,डॉ शैलेंद्र पोरवाल, मनोज पोरवाल,नवीन पोरवाल, संदीप पोरवाल, लवकेश गोयल, लोकेश कश्यप, दिलीप वैश्य, मयंक पोरवाल,हर्ष रावत, राजीव पोरवाल,यश गुप्ता, अनिकेत मिश्रा,विनय गुप्ता, छाया गुप्ता दीदी,सुशीला शर्मा, इंदू अग्रवाल,आशा गुप्ता, रूवी गुप्ता, सीमा गोयल, मधु वैश्य, नीलम पोरवाल, निशा पोरवाल, किशना पोरवाल, सुजाता पोरवाल, राजोला पोरवाल,सीमा पोरवाल, मीरा वर्मा, ज्योति पोरवाल, सुशीला शर्मा,नीलम पोरवाल खोड़ा,कुसुम पोरवाल, रागिनी पोरवाल,, माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, इंदू यादव, हर्ष रावत, रमेश पवार आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *