ब्रजेश पोरवाल-एडीटर- &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त, 7017774931

नेशनल टीम में चयन जीता गोल्ड अब भारतीय टीम से स्पेशल ओलम्पिक खेलने 2027 में अमेरिका जायेंगे।
जनपद इटावा के स्पेशल ओलम्पिक के नेशनल ट्रेनर सत्यनारायण प्रसाद ने इन हीरों को अपनी मेहनत से तराशा है।
स्पेशल ओलम्पिक भारत के तत्वावधान में आयोजित 2 सितम्बर से 6 सितंबर तक 4 दिवसीय नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन तपोवन मनोविज्ञान विद्यालय श्रीगंगानगर राजस्थान में भव्य उद्धघाटन मुख्य अतिथि निशक्तजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नईदिल्ली के आयुक्त एस गोविंदा राज ने किया। जिसमें 17 राज्यो से बौद्धिक दृष्टि से अक्षम दिव्यांग 13 महिला व 17 पुरुष खिलाडियो की 30 टीमों में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।जिसमे पुरुष व महिला दोनों वर्गों की उत्तरप्रदेश की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया है पुरुष वर्ग में इटावा से हर्षित वर्मा, विष्णु कुशवाहा, शैलेश कुमार, यश प्रताप सिंह, सहित अजयपाल यादव ब्लाक व्यायाम शिक्षक बढ़पुरा कोच के रूप में शामिल रहे।पुरुष टीम ने पंजाब से फाइनल मैच जीत कर चैंपियन शिप पर कब्जा किया। महिला टीम में जनपद इटावा से सबा बानो निक्की ऋतु शामिल रही जिसने सेमीफाइनल कर्नाटक व फाइनल मैच केरल से जीत गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
इस खुशी के अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा प्रह्लादजी जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक प्रमिला पाठक ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन अर्चना चौधरी अवधेश राठौर शोएब आलम योगेंद्र चौधरी अजय कुमार सिंह यतेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी है और खेल प्रेमियों में खबर सुनकर खुशी की लहर दौड़ गई है।