सेक्टर -56, नोएडा में हुआ मां दुर्गा सप्तसती का सामूहिक पाठ

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931


नोएडा : दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को सर्व जन सुखाय सर्व जन हिताय की कामना एवं सनातनी हिंदू राष्ट्र बनाने हेतु शांभवी महामुद्रा के सहयोग एवं शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट की कथा वाचिका श्रीमती कनक लता कनक के द्वारा बी-56, सेक्टर – 56, नोएडा में श्री मनोज गुप्ता एडवोकेट एवं श्रीमती पूनम गुप्ता एडवोकेट के द्वारा मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाया गया इस पाठ को करने की सही विधि क्या है और इसे किस प्रकार करने से इसका संपूर्ण लाभ प्राप्त होता है और परिवार में सुख शान्ति स्थापित होती है घर से नकारात्मक ऊर्जा निकल कर सकारात्मक रूप प्रवेश करती है हमें कब कब यह पाठ करना चाहिए उन्होंने ने जो बच्चे ऑनलाइन क्लास लेते हैं और जो बच्चे शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट में पढ़ते हैं उनको इसका सिलेबस भी बताया कार्यक्रम की शुरुआत मनोज गुप्ता एडवोकेट एवं श्रीमती पूनम गुप्ता एडवोकेट के विधिवत पूजन करवाकर की गई।

इस अवसर पर शांभवी महामुद्रा के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, अध्यक्ष सुधीर चंद पोरवाल, राज कुमार अग्रवाल, अरुण गोयल, बी पी सिंह, दिलीप वैश्य, एडवोकेट देवेंद्र शर्मा, शौर्य दीक्षित, सुनील वर्मा,शिव कुमार वर्मा,अरविन्द कुमार राधव, अभिषेक गुप्ता, अनुराग गुप्ता,कनक लता पोरवाल, ज्योति पोरवाल, इंदू अग्रवाल, प्रभा गुप्ता, रेनू गुप्ता,वर्तिका सिंह, मोहिनी वर्मा, साक्षी गुप्ता,राज कुमारी राधव, मयंक पोरवाल, श्रीमती साधना पवार,मधु वैश्य,निशा पोरवाल, आशा गुप्ता, आकांक्षा राघव, शिवानी पोरवाल, कृतिका पाहुजा आदि बहुत सी माताओं, बहिनों भाइयों ने पाठ एवं आरती मैं शामिल हो कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया। पाठ के बाद समापन अवसर पर सुधीर पोरवाल ने आये हुए सभी लोगों का शाम्भवी परिवार की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया व सभी को धन्यवाद देते हुए सभी लोगों से प्रसाद ले कर जाने का आग्रह किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *