ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक आवारा सांड के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर अफरा तफरी मच गयी।. सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गये. जहां से गम्भीर हालत होने के चलते सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया।.
कस्वा के मोहल्ला शुक्लागंज निवासी मनोज कुमार 42 वर्ष पुत्र होरीलाल देर रात किसी काम से कस्वा के मोहल्ला गिरधारीपुरा गये हुए थे। तभी इटावा बिधूना मार्ग पर स्थित सेन्ट्रल बैंक की शाखा के समीप एक आवारा गौवंश ने अचानक आक्रामक होकर उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।. उक्त द्रश्य देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गये जहां गंभीर हालत होने के चलते उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया।. विदित हो कि घायल मनोज कुमार भरथना क्षेत्र के जन सहयोगी इंटर कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत है।. जिनका उपचार गंभीर अवस्था में सैफई पीजीआई में चल रहा है।.