ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार और ज्ञान भारती शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के महासचिव अखिलेश अवस्थी का रविवार देर रात दिल्ली स्थित आवास पर बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
सोमवार को उनका शव भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला ब्रह्म नगर पुराना भरथना स्थित पैतृक मकान पर लाया गया, जहां शाम को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। बड़े बेटे अनंत अवस्थी ने मुखाग्नि दी। अखिलेश अवस्थी के निधन से पत्रकारिता जगत ने एक जुझारू और कर्मठ साथी खो दिया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस दौरान पत्रकार अरुण दुबे, संजय शुक्ला, सुबोध श्रीवास्तव, शाकिर अली, ब्रजेश पोरवाल, नितिन दीक्षित, संदीप पाल, सोनू शर्मा, इशरत अब्बासी आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
फ़ाइल फोटो – अखिलेश अवस्थी