ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खरगपुर मौजा बाहरपुर की रहने वाली एक महिला ने गाँव के ही कुछ लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता देव श्री पत्नी दिनेश चंद्र ने तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने नाती के साथ गाँव के डीलर के यहां राशन लेने गई थी। इसी दौरान गाँव के एक युवक ने अचानक उसे धक्का दे दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो नामजद धमकियां देने लगा।
इसके बाद आरोपी अपने घर से तीन अन्य लोगों को बुलाकर मौके पर ले आया। चारों ने मिलकर महिला के पुत्र अनुज कुमार, सतेंद्र कुमार और नाती सचिन के साथ मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने महिला को थप्पड़ और घूंसे मारे, वहीं अनुज कुमार के सिर और पैर में चोटें आईं। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान गाली-गलौज की और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। पीडिता ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।