रामलीला महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी कमेटी,नई कमेटी का भी हुआ गठन

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर रामलीला कमेटी (रजि.) भरथना की एक अहम बैठक नरसिंह मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने की। बैठक में आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष भरथना में 127वां रामलीला महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर कमेटी ने अभी से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैठक में चंदा संग्रह की रणनीति पर विचार किया गया, साथ ही भगवान शंकर की बरात की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई।

रामलीला महोत्सव के सुचारु संचालन के लिए नई कार्यकारिणी के गठन पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में कमेटी अध्यक्ष रोहित यादव, महामंत्री विनोद कुमार गोस्वामी व कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी सहित कमेटी के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

इस दौरान करुणा शंकर दुबे, विनोद यादव, दीपक यादव, केके यादव, सत्य प्रकाश यादव “राजा”, बृजपाल सिंह जादौन, उमेश तिवारी, डॉ. सुनील बाजपेयी, विजय सविता, अरविन्द दुबे, अरविन्द भदौरिया, रज्जन पोरवाल, प्रवीण दुबे “मीनू”, राजीव तिवारी, बड़े भदौरिया, अनिल त्रिपाठी, महेंद्र पाल “भूरे” समेत कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।

बैठक में रामलीला को भव्य, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। सभी सदस्यों ने सहयोग देने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *