ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना क्षेत्र के एक गांव से 27 वर्षीय महिला अपनी 6 वर्षीय पुत्री के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के बिना बताए घर से चले जाने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। काफी तलाश के बावजूद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो पति ने भरथना थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
पीड़ित पति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पत्नी अपनी छह साल की बेटी के साथ 16 जून को बिना किसी सूचना के घर से चली गई है। परिजनों और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने महिला और बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।