महज चौबीस घण्टे में बकेवर पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफाश

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

बकेवर: थाना क्षेत्र के गांव करपिया में एक चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घण्टे में किया खुलासा। वहीं घर में पति पत्नी के बीच मन मुटाव के चलते पत्नी ने घर का जेवर दूसरे स्थान पर छुपा दिया था। बाद में उस जेवर को मायके छुपा दिया था। पुलिस ने जेवर को मायके से बरामद कर उसकों सुपुर्द किया। वहीं चोरी की घटना का प्रार्थना पत्र असत्य निकला।
मामले के संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार मालिक ने जानकारी देते हुऐ बताया कि शनिवार की सुबह गांव करपिया निवासी अरुण पुत्र राजनारायण ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया था कि शुक्रवार की रात तीन अज्ञात नकावपोश उसके घर में आये और उसकी पत्नी साध्या के बायें हाथ में ब्लेड से हमलाकर उसकों घायल कर जेवर चोरी कर ले गये थे। जिसका मामला पुलिस द्वारा दर्ज कर जांच की गयी।
मामले में जांच के दौरान जो तथ्य सामने आये उसमें पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था जिसकों लेकर अरुण कि पत्नी साध्या ने जेवर किसी अन्य स्थान पर छुपा दिया था तथा सुबह होते ही पूरा जेवर लेकर अपने मायके चली गयी। पूरी चोरी की घटना असत्य है। पुलिस ने संध्या के मायके से सोने की चेन झुमके, पांच सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, नाक की बेसर, दो जोड़ी पायल चांदी की पुलिस ने बरामद की।
थाना प्रभारी विपिन कुमार मालिक ने असत्य उक्त चोरी की घटना को 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर उक्त सोने के जेवर पति अरुण दीक्षित व पत्नी संध्या को सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *