ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त, 7017774931

प्रथम दिवस भारत की महान विभूतियां और संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित
इटावा। स्थानीय नारायण वैकट हाल स्टेशन रोड में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में आयोजित संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस पर भारत की महान विभूतियां और संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र नारायण पाण्डेय प्रान्तीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डा. आर. एन. दुबे प्रान्तीय संगठन सचिव, शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी, निशा गुप्ता गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी उपस्थित लोगों ने वन्देमातरम का सस्वर गायन किया। नन्द कुमार यादव सह सचिव ने रोली चंदन और कार्यक्रम संयोजक राम शंकर श्रीवास्तव और सुमन दुबे ने अतिथियों को पट्टिका पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के संयोजक आशाराम मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया। परिषद् का परिचय पूर्व अध्यक्ष बी. के. सिंह ने प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि इन्द्र नारायण पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषद् बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने का काम करते हुए उन्हें मंच प्रदान करता है। इन कार्यक्रमों के द्वारा समाज को अपने देश की महान विभूतियों से परिचित कराने का अवसर प्रदान किया जाता है। श्लोक पाठ से भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत से परिचय होता है तथा बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होते है। विशिष्ट अतिथि डा आर एन दुबे ने परिषद् द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। परिषद् अपने सेवा और संस्कार के कार्यक्रमों के लिए जानी जाती है । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए और निर्णायक मंडल श्रीमती प्रतिभा पुरवार (प्रवक्ता सनातन धर्म इण्टर कालेज इटावा ), रमेश कुमार चौधरी (संस्कृत अध्यापक श्री चित्रगुप्त इण्टर कालेज इटावा) और शिव शंकर सिंह यादव (प्रवक्ता लोकमान्य रुरल इण्टर कालेज महेवा) की भूरि भूरि प्रशंसा की।
भारत की महान विभूतियां प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लेते हुए प्रथम – कु.आराध्या गौर सन साइन स्कूल,, द्वितीय – कु. अनन्या टंडन सन साइन स्कूल और आराध्य यादव सेवन हिल्स हा. से. स्कूल , तृतीय – मो रहीम अंसारी सन साइन स्कूल और वंश शुक्ला सेवन हिल्स हा. से. स्कूल ने स्थान प्राप्त किए। संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम -आराध्य यादव सेवन हिल्स हा से स्कूल, द्वितीय – शगुन भदौरिया पुलिस माडर्न स्कूल, तृतीय – दिव्यांश सेविन हिल्स हा. से. स्कूल ने स्थान प्राप्त किए। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम – वान्या दीक्षित सेन्ट मेरी हा. से. स्कूल , द्वितीय – शुभ चतुर्वेदी पुलिस माडर्न स्कूल, तृतीय – शुभ यादव पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल ने स्थान प्राप्त किए।आगत अतिथियों और निर्णायकों को परिषद् के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विवेक रंजन गुप्ता कोषाध्यक्ष, इन्दू कुलश्रेष्ठ, विमलेश शर्मा, सन्ध्या यादव, शुभदा शुक्ला, ओम नारायण शुक्ला,नरेन्द्र बहादुर सिंह, सुग्रीव सिंह यादव, सौरभ सक्सेना, बुद्धि प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, डा. हिमांशु त्रिपाठी, मयंक राजौरिया, के. के. मिश्रा एडवोकेट सचिव संस्कार भारती. विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं छात्र- छात्राएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक कुलदीप कुमार कश्यप ने किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी उपस्थित लोगों और बच्चों को स्वल्पाहार भी कराया गया।