भरथना में ग्राहक पंचायत की हुई बैठक, जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को भरथना-बकेवर रोड स्थित राजागंज मोहल्ले में इंजी. हिमांशु गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में जनहित से जुड़े कई मुद्दों जैसे जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, ऑनलाइन धोखाधड़ी और स्मार्ट मीटरों की शिकायतों पर गहन चर्चा की गई।

मीटर रीडिंग में गड़बड़ी, अचानक बढ़े बिजली बिल, और बिलिंग में पारदर्शिता की कमी को लेकर उपस्थित सदस्यों ने नाराज़गी जताई। चर्चा के दौरान यह भी सामने आया कि कई उपभोक्ताओं को बिना सूचना के मैनुअल मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जिनमें तेज़ रफ्तार रीडिंग की शिकायतें आम होती जा रही हैं। साथ ही नगर बासियों की यह सबसे बड़ी शिकायत है कि कहीं पर स्मार्ट मीटर लगाए गए कहीं पर बीच में नहीं गए लोगों का कहना है स्मार्ट मीटर को मोहल्ले वाईज एक लाइन से सभी घरों में लगाना चाहिए जो कि नहीं लग रहें हैं।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की भागीदारी के साथ जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही खेल मैदान, स्कूल, अस्पताल और रेलवे स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जाएगा।

स्मार्ट मीटरों से जुड़े विवादों को लेकर निर्णय लिया गया कि संबंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित कर उपभोक्ताऔंं की शिकायतों का त्वरित समाधान कराया जाएगा। ग्राहक पंचायत ने यह मांग भी रखी कि मीटर डेटा की निगरानी और जांच की पारदर्शी व्यवस्था की जाए ताकि ओवरबिलिंग जैसी समस्याएं रोकी जा सकें।

बैठक में प्रमुख रूप से एडवोकेट निशांत पोरवाल, अनिल श्रीवास्तव, ब्रजेश पोरवाल, ईजी.हिमांशु गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुरेश शारदा, विष्णु राठौर,इशरत अब्बासी, अंकुर पुरवार, निखिल पोरवाल, राजेश चौहान, राहुल यादव, अमन सोनी, ऋषभ पोरवाल, डॉ. अनूप दुवे (जितेंद्र सिंह) सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *