भरथना में 108 कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 44वां मंगल महोत्सव

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। कस्बे के शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमानगढ़ी (छोला मंदिर) में बुढ़वा मंगल के पावन उपलक्ष्य पर धूमधाम के साथ 44वें मंगल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंगल महोत्सव की शुरुआत 108 मंगल कलश यात्रा के साथ हुई। महिलाओं और युवतियों ने सिर पर मंगल कलश रखकर मंदिर परिसर का परिक्रमा भ्रमण किया। कलश यात्रा के दौरान हर-हर महादेव, जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

भागवत पंडाल में आचार्य राहुल दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की विधिवत स्थापना कराई। इसी के साथ सप्ताहभर चलने वाले धार्मिक आयोजनों का आगाज हो गया है। महोत्सव में प्रतिदिन कथा, भजन संध्या और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। मुख्य आकर्षण के रूप में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आचार्य अशोक महाराज अपने मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करेंगे।

आयोजकों ने बताया कि महोत्सव के दौरान धार्मिक झांकियों और श्रीकृष्ण लीला मंचन का भी आयोजन होगा, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। सोमवार को कलश यात्रा व पूजन-अर्चन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर परीक्षित राजीव कुमार त्रिपाठी सपत्नी मीरा देवी, यज्ञपति गोविंद शारदा सपत्नी स्वीटी, मंदिर प्रबंधक राजू चौहान, राजेश चौहान, सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *