ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा: पक्का बाग विकास कॉलोनी भाग तीन निवासी समाजसेवी सुभाष तिवारी एवं उनकी पत्नी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोरमा उर्फ मनो तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके पैतृक गांव शेखुपुर आधार सिंह में आस्था धाम स्थिति मंदिर पर दो सितंबर बुढ़वा मंगल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रात्रि आठ बजे से होगा । युवा समाजसेवी सुभाष तिवारी ने आगे बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ अन्नू गुप्ता करेंगे।समाजसेवी श्री तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक ओज कवि सुनील अवस्थी ऋषि है । वही इस कवि सम्मेलन में ओज कवि रोहित चौधरी ,श्रृंगार कवि शिव गोपाल स्नेही,ओज कवि मयंक विधौलिया,सामायिक कवयित्री रश्मि मनोज, हास्य कवि उमेश द्विवेदी,श्रृंगार कवयित्री प्रतीक्षा चौधरी,हास्य कवि रजनीश त्रिपाठी,गजलकार प्रवीन कुशवाहा,ओज कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह आग,तथा कार्यक्रम संयोजक ओज कवि सुनील अवस्थी प्रमुख रूप से अपनी अपनी विधा में काव्यपाठ करेंगे।