ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा संचालित दिनांक 2-9-2005 बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर परिषद के सम्मानित सदस्य अरविंद मिश्रा गोविंद मिश्रा के सौजन्य से उनके प्रतिष्ठान श्री गणेश फ्लेक्स मोतीगंज भरथना भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर गोविन्द मिश्र ने बहुत सुन्दर व्यवस्था की कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश गौरी वरुण नवग्रह श्री राम दरबार एवं संकटमोचन हनुमान जी का पूजन अर्चन कर पाठ का शुभारंभ किया गया जिसमें दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर प्रांतीय संगठन सचिव भरथना शाखा के सुंदरकांड प्रभारी डॉ राजेश नारायण दुबे, सह प्रभारी देवेन्द्र पोरवाल, सुन्दर पाठ करने के लिए राम नरेश पोरवाल, अनिल दुबे इन्जि विनोद पोरवाल, गिरिजा नंदन गुप्ता, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती उर्मिला मिश्रा, विनीत मिश्रा सहित परिषद अनेक सदस्यों एवं महिला सदस्यों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति। आरती के पश्चात भोग प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।