ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। मुख्यमंत्री योजना के तहत भरथना फायर स्टेशन पर सोमवार से तीसरे बैच का अग्नि सचेतक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों से आए छह दर्जन से अधिक युवकों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक सर्वेद्र कुमार ने युवाओं को आग से जुड़ी बुनियादी जानकारी दी। उन्होंने आग के खतरों की पहचान, उसकी रोकथाम और आपात स्थिति में सही प्रतिक्रिया देने के तरीके समझाए। साथ ही अग्नि सुरक्षा योजना, निकासी अभ्यास और अग्निशामक यंत्रों के सही उपयोग का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक सुखवीर सिंह ने युवाओं को होज पाइप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि होज पाइप दो प्रकार के होते हैं, जो रबर और विनाइल से बने होते हैं। यह अलग-अलग लंबाई और व्यास में उपलब्ध रहते हैं।
सात दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी भरथना फायर स्टेशन प्रभारी सुभाष कुमार आर्य और रविंद्र कुमार कर रहे हैं। प्रशिक्षण में शामिल युवाओं में सोनू पाल महेवा, रिंकू राजपूत समेत कई युवक मौजूद रहे।
फोटो – प्रशिक्षण लेते युवा