ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा 29 अगस्त, 2025- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में केन्द्र और राज्य सरकार की सभी विकास योजनाओं, लोक कल्याण योजनाओं, कानून व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
जिसमें प्रभारी मंत्री द्वारा सर्वप्रथम अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई, जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि शहर में सी0सी0टी0वी0 पूर्ण तरीके से संचालित है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि ड्रोन अफवाह को लेकर प्रेस वार्ता की जाए, जिससे लोगों का भय कम हो सके साथ ही कहा कि रात को पैदल गश्त किया जाए।

उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त समितियों पर खाद्य पहुंचाई जाए एवं कृषि सम्मान निधि वाले किसानों के खाते में भुगतान करा दिया जाए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में हरा चारा, पानी, भूषा आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराया जाए एवं कार्य में सख्ती लाई जाए साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी द्बारा बताया गया कि फाइलेरिया का अभियान चलाया जा रहा है।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कार्य कराया जाए तो जनप्रतिनिधियों को अवश्य बुलाया जाए एवं 70 वर्ष वाले व्यक्तियों के लिए कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर छिड़काव कराया जाए।
प्रभारी मंत्री ने बाल विकास की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लाभार्थियों का भुगतान किया जाए एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की दो सड़के सदर विधायक को दिखाई जाए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री योजनाओं की पात्रताओं की श्रेणी का पोस्टर सभी ग्राम पंचायतों में लगाया जाए साथ ही कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य कराया जाए उसकी समीक्षा अवश्य की जाए।
सामाजिक वानिकी प्रभाग की समीक्षा में बताया गया कि 34 ग्राम पंचायतों में तार व पानी की व्यवस्था की गई जिससे वृक्ष सुरक्षित रहें जिसपर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जहां-जहां वृक्षारोपण हुआ है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए साथ ही उन्होंने सामाजिक निदेशक वानिकी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में जगह चिन्हित कर नगर वन बनाए जाएं।
उन्होंने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि नाला अतिक्रमण अभियान चलाया जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में कुल 184 विद्यालय हैं, 593 निपुण विद्यालय हैं एवं 78 प्रतिशत उपस्थित है साथ ही बताया गया कि पी0एम0 श्री के 15 विद्यालयों में से 8 विद्यालय बन गए है जिसपर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पी0एम0 श्री विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर सप्ताह प्रेस वार्ता की जाए और इसका प्रचार-प्रसार किया जाए कि विद्यालय बन्द नहीं किए गए है, शिफ्ट करके व्यवस्था ठीक की जा रही है एवं शिफ्ट किए गए विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि 118 गोद लिए विद्यालय में फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
विद्युत विभाग की समीक्षा में बताया गया कि शहर में 23 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिसपर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन जगहों पर बिल ज्यादा आता है वहां कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि सामूहिक विवाह का लक्ष्य 427 है जिसपर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह में शादी-शुदा जोड़े की दुबारा शादी नहीं होनी चाहिए। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि वृद्धावस्था पेंशन 67580 लाभार्थी को दी जा चुकी है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि दिव्यांग प्रमाण के बैनर तहसील व ब्लॉक स्तर पर लगाए जाएं एवं प्रचार-प्रसार किया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रम विभाग की सभी योजनाओं का ब्लॉक व तहसील स्तर पर बैनर लगाया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों साथ ही उन्होंने कहा कि टीम के साथ कार्य किया जाए एवं समीक्षा बैठक समय-समय पर अवश्य की जाए, सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अवश्य बुलाया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों का तहसील दिवस पर कैम्प लगाया जाए जिससे लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो, जिससे वह उसका लाभ उठा सके।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
उक्त बैठक के दौरान विधायक सदर सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बृजेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, उप कृषि निदेशक आर0एन0 सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।