पौधों की देखरेख करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए-विनय मणि त्रिपाठी -पौधों को लगाना जीतना जरूरी उससे ज्यादा वृक्षों की रक्षा करना-डॉ. हरीशंकर पटेल

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम नगर पालिका परिषद इटावा की अध्यक्ष – श्रीमती ज्योति गुप्ता की देखरेख में कमेत प्लांट में अधिशाषी अधिकारी – विनय मणि त्रिपाठी एवं स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के ब्रांड एंबेसडर /राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – अपना दल (एस ) के डॉ. हरिशंकर पटेल एवं राकेश कुमार – मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक द्वारा सयुक्त रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण पर संगोष्ठी हुयी।
विनय मणि त्रिपाठी “अधिशाषी अधिकारी” नगर पालिका परिषद , इटावा ने पर्यावरण के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है, पौधों को लगाना तथा पौधों की देखरेख करना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
डॉ. हरिशंकर पटेल “ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन” (नगरीय) “राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य” अपना दल (एस) ने अपने विचारो में बताया कि पौधों को लगाना जीतना जरूरी है उससे ज्यादा वृक्षों की रक्षा करना जरूरी है।
सुनील कुमार “डीपीएम” स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) इटावा ने बताया कि पौधे हमें प्राण वायु के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं ,पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्लास्टिक की पॉलिथीन का उपयोग बंद कर थेलों का प्रयोग करना चाहिए।
पौधा रोपड़ तथा पर्यावरण संगोष्ठी को सफल बनाने में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सुजीत कुमार , कामेत प्लाट इन्चार्ज नवनीत आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *