ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को चार घंटे तक कमरे में बंद कर गाली-गलौज व जातिसूचक अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित सुनील कुमार पुत्र उदल सिंह निवासी मुडैना समसपुर ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने एक व्यक्ति को दस हजार की रकम एक व्यक्ति के माध्यम से दिलवाई थी। बाद में एक नामजद ने पांच हजार देकर हिसाब पूरा कराया था।
हिसाब के बाद जब पीड़ित अपने घर लौट रहा था, तभी भैसाई गेट छोला मंदिर के पास एक नामजद ने उसे रास्ते में रोक लिया और अपने घर बुला लिया। आरोप है कि रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसका शीशा टूट गया और पेट्रोल भी फैल गया। जब पीड़ित ने बताया कि हिसाब पूरा हो चुका है, तो आरोपी अपनी डायरी का हवाला देने लगा।
काफी देर बाद पीड़ित ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाया, तब जाकर उसे छोड़ा गया। इसके अलावा आरोपी ने पीड़ित की बाइक को जबरन अपने घर में खड़ा कर लिया।
पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।