ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: थाना क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया।
घटना देर रात करीब सवा नौ बजे की है जब एक व्यक्ति नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 20 बी की अप लाइन पर पोल संख्या 1136 /14 के समीप कानपुर की ओर से इटावा की तरफ जा रही लखनऊ आगरा इंटरसिटी की चपेट में आ गया जिससे वह घायल हो गया।
घायल की पहचान भरथना थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेविलगंज निवासी संजय शुक्ला पुत्र उम्र 48 वर्ष स्व: गिरीश चंद्र शुक्ला के रूप में हुई। घायल को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया। केंद्र पर तैनात डॉ ललित ने बताया कि नशे में धुत एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुआ था। जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया।