जवाबी कीर्तन में भजन-गीतों का संग्राम, श्रोता भावविभोर

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना : कस्बे के बिधूना मार्ग स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज छोला मंदिर पर शनिवार की रात ऑल इंडिया कीर्तन विचार मंच की ओर से विशाल जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 44वें मंगल महोत्सव के तहत संपन्न हुआ।

मंदिर समिति पदाधिकारियों ने फीता काटकर आयोजन की शुरुआत की। मंच पर आमने-सामने मुकाबले के लिए कल्पना दुबे एंड पार्टी (भिण्ड, मध्य प्रदेश) और कमलेश्वरी कंचन एंड पार्टी (छतरपुर, मध्य प्रदेश) उतरीं। टॉस के बाद देर रात तक भजनों और गीतों का जंगी मुकाबला चलता रहा, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे।

मुकाबले में कल्पना दुबे एंड पार्टी विजेता रहीं। आयोजन समिति की ओर से दोनों ही कीर्तन मंडलियों को शील्ड और पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और देर रात तक भक्ति रस का माहौल बना रहा।

इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, रूपकिशोर गुप्ता, दीपू दीक्षित, संजीव श्रीवास्तव तथा आयोजक मंडल से पंकज चौहान, ध्रुव राजावत, योगेंद्र सिंह चौहान, ब्रजराज राजपूत, कमल प्रकाश, राजेश राजपूत,देवेंद्र पोरवाल (लालजी) समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *