ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा: पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर मोहित उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और वह बकेवर थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त को बकेवर थाना पुलिस टीम हाईवे पर सोनिया ढाबा के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि करीब ढाई माह पहले लखना में हुई चोरी का आरोपी पूर्वी तिराहे के पास चोरी का सामान लेकर खड़ा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पहचान मोहित उर्फ राजा पुत्र विष्णु निवासी निवाड़ी कला थाना बकेवर के रूप में हुई।
पुलिस ने तलाशी में आरोपी के पास से सोने का हार, दो अंगूठियां, एक चेन, नाक की पिन, चांदी का कमरबंद, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ और कुल 22,700 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने लखना कस्बे में बेरीखेड़ा तिराहे के पास एक बंद मकान से ढाई माह पहले जेवरात और नकदी चोरी करने की वारदात कबूल की। उसने बताया कि चोरी का कुछ सामान राह चलते लोगों को बेच दिया था, जिसमें से 12,200 रुपये बचे थे। इसके अलावा 20 अगस्त की रात ग्राम पंचायत इन्द्रापुर के ऑफिस से बैटरियां, इन्वर्टर, साउंड स्पीकर और एलईडी टीवी चोरी करने की घटना भी उसने स्वीकार की, जिसमें उसका हिस्सा 10,500 रुपये आया था।
आरोपी मोहित उर्फ राजा एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और जुएं समेत कुल 17 मामले दर्ज हैं। वह बकेवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।