खाद की किल्लत से किसान परेशान, भूखे-प्यासे लाइन में लगकर भी खाली हाथ लौट रहे कई किसान

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना : खरीफ सीजन की फसलों के लिए खाद की जरूरत बढ़ गई है, लेकिन समय से खाद न मिलने से किसान बेहाल हैं। कस्वा के मोहल्ला बालूगंज स्थित क्रय विक्रय समिति पर गुरूवार को सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। हालत यह रही कि कई किसान भूखे-प्यासे घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पाई। गाँव-गाँव से किसान ट्रैक्टर और बाइक से खाद लेने समिति पहुंचे थे। किसान बताते हैं कि उनसे पहले आधार कार्ड जमा करा लिया गया, लेकिन खाद मिलने में घंटों की देरी हो रही है। निराश होकर कई किसान बिना खाद लिए ही लौटने को मजबूर हो गए।

भैंसाई गाँव के मलखान, पीपरीपुर के राजेश कुमार, पाली खुर्द के मुलायम सिंह और नगला मोहन के रुआब सिंह ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे हैं। “खाद मिलने की कोई गारंटी नहीं है, बार-बार कहा जाता है इंतजार करो। आधार कार्ड जमा कर लेने के बाद भी समय से खाद नही मिल पा रही है। ऐसे में हम लोग बहुत परेशान हैं।” किसानों का कहना है कि एक बोरी खाद पाने के लिए भी घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है।

समिति सचिव हरेन्द्र सिंह का कहना है कि खाद वितरण में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। “बुधवार की देर शाम 600 बोरी खाद आई थी, जिसे किसानों में बांटा जा रहा है। भीड़ ज्यादा होने के कारण वितरण की गति धीमी लग रही है। कोशिश है कि सभी किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराई जाए।”

फिलहाल किसानों की शिकायत है कि समय से आपूर्ति न होने के कारण फसलें प्रभावित हो रही है। किसान मांग कर रहे हैं कि शासन तत्काल अतिरिक्त खाद उपलब्ध कराए ताकि उन्हें बार-बार परेशान न होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *