ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। तहसील क्षेत्र में उर्वरक की आपूर्ति में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिला कृषि अधिकारी की जांच में भरथना के थोक उर्वरक विक्रेता आरके फर्टिलाइजर द्वारा की गई आपूर्ति फर्जी पाई गई। इस मामले में उर्वरक नियंत्रण आदेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही अमल में लायी गयी।
जानकारी के अनुसार आरके फर्टिलाइजर के प्रोपराइटर ब्रजेश कौशल को पिछली रैक पर 36.7 मीट्रिक टन एनएफएल कम्पनी की यूरिया आवंटित हुई थी। आरोप है कि विक्रेता ने इस यूरिया को जनपद में न बेचकर अन्य जनपदों में खपाया और कागजों पर यहां के फुटकर विक्रेता सूबेदार कमलेश कुमार सरसईनावर, पाल खाद भण्डार भरथना, श्रीकृष्णा कृषि सेवा केन्द्र भरईपुर, हरि माया बीज भण्डार भरईपुर, दीपक ट्रेडर्स इटावा रोड, भरथना, वृन्दावन सरकार खाद बीज भण्डार ऊमरसेंडा को सप्लाई दिखा दी।
20 अगस्त को जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह ने मौके पर भौतिक सत्यापन किया तो सभी आपूर्तियाँ फर्जी पाई गईं। इसके बाद जिला प्रशासन ने उसी दिन आदेश के तहत आरके फर्टिलाइजर की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी। जिलाधिकारी की संस्तुति के आधार पर थानाध्यक्ष कोतवाली भरथना ने फर्म संचालक बृजेश कुमार कौशल निवासी आज़ाद रोड, भरथना के खिलाफ मामला दर्ज किया।
यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब खरीफ सीजन में किसानों को खाद की आवश्यकता सबसे ज्यादा होती है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि किसानों को समय पर सही मात्रा में खाद मिल सके।
फोटो – जांच करते जिला क्रषि अधिकारी