ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से 14 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र 16 जुलाई की दोपहर किताबें लेने भरथना बाजार गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाने पहुंचकर पुलिस से बेटे को खोजने की गुहार लगाई।
हाजीपुर गांव की निवासी नीतू देवी पत्नी शैलेन्द्र कुमार ने भरथना थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र वीकेश यादव, जो कि कक्षा 8 का छात्र है, मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे किताबें लेने की बात कहकर घर से भरथना बाजार गया था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो चिंता होने लगी।
परिजनों ने रिश्तेदारी और आस-पड़ोस में हर जगह खोजबीन की, लेकिन वीकेश का कुछ पता नहीं चला। बच्चे की मां नीतू देवी ने भरथना पुलिस से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द उनके बेटे को खोजा जाए और उसे सकुशल घर वापस लाया जाए।छात्र के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।