ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा, काव्यचेतना के तत्वावधान में रविवार को शहर के पक्के तालाब स्थित स्वास्तिक कैफ़े में इटावा कल्चरल हब का ओपन माइक शो बड़ी भव्यता और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में महाराज सिनेप्लेक्स के ऑनर श्री अंकित जौहरी, जनता कॉलेज बकेवर के कंप्यूटर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अश्विनी कुमार मिश्र, पैराडाइज क्लासेस के संचालक अभिषेक चौधरी, एवं सुश्री नमिता तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रशांत तिवारी एवं हर्ष शर्मा ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से हुआ, जिसके बाद शेर-शायरी, कविता और चुटकुलों की शानदार प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया l कार्यक्रम का संचालन दीक्षा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुज यादव, अर्जेंट सिंह, विकास चौहान, शिवम कुमार, प्रतीक्षा चौधरी, निहारिका भदौरिया, विधि चौहान, गौपाल अवस्थी, सुमित कुमार, इक्षांक, क्षितिज शंखवार, कृष्णा राजपूत,अदिति मिश्रा, मिशिका सक्सेना आदि सहित कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सफल बनाया।