ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया। किलोमीटर संख्या 126 के पास दिल्ली से बिहार जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी।
भयावह टक्कर से एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्कॉर्पियो में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और यातायात सुचारू कराया।