उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इटावा इकाई की मासिक बैठक संपन्न

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा, उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इटावा इकाई की एक आवश्यक बैठक यूनियन के अस्थाई कार्यालय 200 कोर्ट रोड पंजाब नेशनल बैंक के पास चौगुर्जी पर संपन्न हुई l बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक के बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ और तय पाया गया कि उस बैठक के समस्त बिंदुओं पर प्रगति काफी अच्छी है। ततपश्चात बैठक में आगामी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने विस्तृत चर्चा की। बैठक में सर्वप्रथम यह तय किया गया की कचहरी प्रांगण में पत्रकारों को कवरेज हेतु अस्थाई टीनशेड या फिर बचत कार्यालय के बगल में स्थित कक्ष का जीणोद्धार कर पत्रकारों के बैठने हेतु स्थान निर्मित कराने के लिए जिला प्रशासन से लगातार अनुरोध और संपर्क किए जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पत्रकारों की एक अन्य ज्वलंत समस्या कि सरकारी चिकित्सालयों में पत्रकारों के उपचार में आ रही बाधा को दूर किए जाने हेतु जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क स्थापित करते हुए अस्पतालों में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त प्रथम लाइन के गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं समस्त अन्य पत्रकारों के लिए उपचार के लिए स्थाई समाधान निकाले जाने पर सहमत बनी। बैठक में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृक्षारोपण अभियान का सभी पत्रकारों ने समर्थन करते हुए एक स्वर से मांग की की आगामी 27 जुलाई को जिलाधिकारी महोदय एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी से संपर्क स्थापित कर यूनियन के समस्त पत्रकार साथियों की सहभागिता में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया जाए । इसके लिए अध्यक्ष अमित मिश्रा एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अतुल बी एन चतुर्वेदी को यह जिम्मेदारी सौंप गई कि वह 27 जुलाई को यूनियन के वृक्षारोपण अभियान हेतु प्रशासन एवं वन विभाग से संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करें। बैठक यूनियन के संरक्षक हेम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई और सभी अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने बैठक में दिखाए गए बिंदुओं पर अपनी सहमति जताई। बैठक में अध्यक्ष अमित मिश्रा कार्यवाहक अध्यक्ष अतुल बी एन चतुर्वेदी, महामंत्री आनंद स्वरूप त्रिपाठी, सलाहकार आशीष बाजपेई, उपाध्यक्ष संजय चौहान, कोषाध्यक्ष गौरव सिंह चौहान उपाध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट, उपाध्यक्ष विवेक दुबे, संयुक्त सचिव विनय बाथम, सचिव मेघ सिंह सचिव मनोज कुमार सचिव बलबीर सिंह यादव, कुलदीप शर्मा और करन कठेरिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *