ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त7017774931

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावाः के जिलाध्यक्ष संतोष चौहान ने व्यपारियों की समस्याओ को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में पुलिस लाइन सभागार में रखा जिलाध्यक्ष संतोष चौहान ने बैठक में कहा लखना नहर की सफाई से निकली हुई डस्ट महीनो से पड़ी हुई है उसकी सफाई कराई जाये लखना नगर पंचायत में जल निगम द्वारा पाइप लाइन खुदी पड़ी है बरसात में आमजनमानस को निकलने में दिक्कत हो रही है समाधान कराया जाये इटावाः नवीन मंडी में जलभराव एवं गन्दगी से व्यपारियों को निजात दिलाया जाये तकिया तिराहे पर खुले नाले को बंद कराया जाये
इटावाः शहर में जलभराव की समस्या का निदान किआ जाये रोडवेज चालकों द्वारा बस अड्डा से लेकर एसएसपी चौराहे तक बीच सड़क पर बसे खड़ी करने से भीषण जाम लगता है समस्या का समाधान कराया जाये कंपनी बाग़ में बंद पड़े शौचालय चालू कराये जाये बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संतोष चौहान जिला बरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ल महिला जिलाद्यक्ष सुनीता कुशवाहा जिला महामंत्री सुनीत चौहान जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह चौहान देवेंद्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष बीना चौहान जिला संगठन मंत्री बलवीर यादव बकेबर अध्यक्ष पुरषोत्तम मिश्रा रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनोद जैन बोनु कोषाध्यक्ष गोपी यादव जसबन्तनगर युवा अध्यक्ष अभिषेक यादव युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर फल मंडी महामंत्री आसिफ जादरान महिला पदाधिकारी ज्योति जौहरी अंजू वर्मा प्रिया दिबाकर लक्ष्मी कुशवाहा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।