इटावा पहुंचे एससी/एसटी उत्तर प्रदेश आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे,नगर पालिका का किया औचक निरीक्षण,इटावा पदाधिकारियों के साथ की बैठक

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा-केन्द्रीय मंत्री तथा अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशन में विधान सभा प्रभारी तथा एससी/एसटी आयोग उ.प्र. के सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे जहां अपना दल एस के तमाम पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने इटावा में प्रथम आगमन पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर एवं माल्यार्पण कर तथा पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। जिसके बाद उन्होंने अपना दल एस पार्टी इटावा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ नियमित रूप से होने वाली मासिक बैठक की जिसमे उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की साथ ही उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष – हरिओम सिंह चौहान ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य / घटमपुर विधानसभा प्रभारी ने सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया।अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र कुण्डे ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा में कहा कि आगमी चुनाव की तैयारी में और सक्रियता लाएं साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार की लाभान्वित योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएं जिससे जरूरतमंदों को उसका लाभ मिल सके। बैठक के बाद उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारीओ के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद का भी निरीक्षण किया है मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सुत्रों से जानकारी मिली थी कि नगर पालिका में जो सफाई कर्मचारी तैनात है उनका शोषण किया जा रहा है. जिस पर एससी/ एसटी समाज के कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्या को सुना गया. वहीं केंद्र सरकार द्वारा जो एससी/ एसटी समाज के लोगों के लिए योजनायें चलाई जा रही है उन योजनाओं का लाभ पूर्णतया मिल पा रहा है या नही इसी के साथ साथ तमाम महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा भी गयी है. हमारा प्रयास है कि जो गरीब और मजबूर लोग है उन्हें योजनाओं का पूर्णताः लाभ मिल सके. उक्त कार्यक्रम के दौरान कई पीड़ित उनके पास अपनी फरियादें लेकर पहुंचे जहां उन्होंने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सम्बेंधित अधिकारियों से वात्ता कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान डा. हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घाटमपुर विधान सभा प्रभारी, हरिओम सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष, ब्रजेश पोरवाल जिला महासचिव, राजेश पोरवाल जिला महासचिव, डा. सुधीर सविता जिला सचिव, रविन्द्र सिंह जाटव जिलाध्यक्ष एससी एसटी मंच, इंजी. राजेश वर्मा सदस्य कार्यकारिणी,एडवोकेट अमित चौरसिया सदस्य कार्यकारिणी, वीरेन्द्र पटेल’ मुन्ना’ पूर्व कार्यालय प्रभारी, एडवोकेट मनोज कुमार सदस्य कार्यकारिणी समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाज कल्याण विभाग की अधिकारी प्रिया शर्मा ने भी आयोग सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

अपने पदाधिकारीओ और सदस्यों के साथ रमेश चंद्र कुण्डे अपना दल एस के सदस्य अनुपम पटेल के आवास पर जाकर उनके पूज्य पिताजी के स्वर्गवास होने पर श्रृद्धांजलि अर्पित की व बीरेंद्र पटेल उर्फ मुन्ना के चाचा के स्वर्गवास होने पर श्रुद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास पर भी गये। बैरुन टोला बार्ड की मलिन बस्ती में हेला समाज के लोगों के रहन सहन और जीवन यापन का निरीक्षण भी मोहल्ले में घुमकर किया और पानी बिजली की सप्लाई सड़क खड़ंजा, जल निकासी आदि मूलभूत सुविधाओं का भलीभांति निरीक्षण किया तथा खामियों को एक माह में दुरस्त करने का आदेश भी नगरपालिका के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अगले माह के भ्रमण तक ये सभी खामियां दुरस्त होनी चाहिए। शाम 6 बजे नगरपालिका परिषद इटावा में सफाई कर्मचारियों के साथ वैठक की तथा उनकी समस्याओं को सूना एवं शीघ्र ही उनके निदान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *