इटावा जनपद के यमुना तट के किनारे स्थापित ऐतिहासिक सिद्ध गुफा मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा,गुरु की गई पूजा

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा आज पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है महर्षि वेदव्यास जी के जन्मदिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है तो वही इटावा जनपद के शेरगढ़ गांव के पास औरैया बार्डर बबाईंन के पास यमुना तट के किनारे स्थापित बीहडी क्षेत्र के पावन धरती पर गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इटावा के बीहड़ी क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों ने गुरु पूर्णिमा के पर्व को लेकर काफी उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर काफी दूर दराज के लोग मंदिर पर पहुचें मंदिर पर आस्था का बहुत ही महत्व माना जाता है वही गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर महन्त लक्ष्मण दास जी ने कहा कि ”भगवान से भी ऊपर गुरु का दर्जा है, गुरु सर्वोपरि है उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का बेहद खास अवसर है इस मौके पर मंदिर पर भंडारा भी किया जाता है समाज के हमारे शिष्यों ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया उन्होंने मेरी पूजा-अर्चना की और मेरे प्रति अपना प्रेम भाव प्रकट किया मैं अपने सभी शिष्यों को आशीर्वाद देती हूं सभी देशवासियों के कल्याण के लिए भी आज पूजा की गई लक्षण दास जी ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान असंभव है गुरु ही हमें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाते हैं आप अपने गुरु के मार्ग का अनुसरण करें और जीवन में आगे बढ़ें राष्ट्र और समाज के हित के लिए अच्छे काम करें हमारा जीवन तभी सार्थक है जब राष्ट्र और समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें इसी भाव के साथ आज हमने गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया है मैं इस अवसर पर कामना करता हूँ जन-जन का कल्याण हो और उनके जीवन में खूब खुशियां आएं लक्षण दास महाराज ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में गुरु-शिष्य की परंपरा है सदियों से चली आ रही गुरु पूर्णिमा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमने आज अपनी गुरु की पूजा-अर्चना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *