अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना-इटावा
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा पर्यावरण
संरक्षण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हॉली पॉइंट अकादमी में किया गया। इस कार्यक्रम में पुरवार मोटर्स के सहयोग से कार्यकर्ता ई-साइकिल के माध्यम से विद्यालय पहुंचे और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नो प्लास्टिक उपयोग और वृक्षारोपण जैसे विषयों पर प्रेरित किया गया। सभी विद्यार्थियों को संकल्प पत्र वितरित किए गए और उन्हें प्रकृति की रक्षा हेतु संकल्प भी दिलवाया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और समाज को एक स्वच्छ व हरा-भरा भविष्य देने की दिशा में प्रेरित करना रहा। स्थानीय विद्यालय और विद्यार्थियों ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के अभियानों में सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:प्रदीप चंद्र पाण्डेय,निशांत पोरवाल (एड.),अमित श्रीवास्तव,दरविंदर सिंह,अनिल श्रीवास्तव,ई. हिमांशु गुप्ता,अमन सोनी,जितेन्द्र सिंह,राहुल यादव,चन्दन दुबे,ब्रजेश पोरवाल,इशरत अब्बासी,विष्णु राठौर,अरुण मोटवानी
आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *