‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत इंडो गल्फ परिसर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

विधायक राजीव सिंह बोले – हर व्यक्ति को प्रकृति सेवा में भागीदार बनना चाहिए l

झांसी, बबीना।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को इंडो गल्फ इंडस्ट्रीज लिमिटेड बबीना (INDO Gulf industries ltd Babina) परिसर में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छायादार और फलदार प्रजातियों के सैकड़ों पौधे रोपे गए। इस पहल से न सिर्फ क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजीव सिंह और एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने भाग लिया। कार्यक्रम में इंडो गल्फ के डायरेक्टर गौरव कुमार, कारखाना प्रबंधक अनुराग बाजपेई, इकाई प्रमुख यादबेश चंद्र उपाध्याय, सहायक निदेशक अर्चना (कानपुर), उप श्रम आयुक्त किरण मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पाल व राजेश गुप्ता सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक राजीव सिंह का सम्मान भाजपा नेता राजेश गुप्ता की आटा मिल पर किया गया, जहाँ उन्हें शॉल व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर विधायक राजीव सिंह ने कहा, “प्रकृति की सेवा ही सच्ची मातृसेवा है। वृक्षारोपण केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और सुरक्षित पर्यावरण देना है। हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में भागीदारी करनी चाहिए।”

कारखाना प्रबंधक अनुराग बाजपेई ने कहा, “वृक्ष पृथ्वी के फेफड़े हैं। इनसे न केवल ऑक्सीजन मिलती है, बल्कि ये भूमि क्षरण रोकते हैं, जलवायु संतुलित रखते हैं और जैव विविधता को भी संजोते हैं। इंडो गल्फ हमेशा से ऐसे सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *