ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना क्षेत्र के नगला गुदे स्थित कांशीराम कॉलोनी में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता ने कॉलोनी के ही एक युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
नगला गुदे कांशीराम कॉलोनी निवासी रघुवर दयाल पुत्र रामहेत ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि मेरा पुत्र गौरव से बीती शाम करीब सवा सात बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान कॉलोनी का राजा गोस्वामी उर्फ सुमित मेरे घर पर आकर विवाद करने लगा। मारपीट के दौरान गौरव को गंभीर चोटें आईं और वह गिर पड़ा। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, शुक्रवार दोपहर करीब ग्यारह बजे पोस्टमार्टम के बाद जब शव कॉलोनी पहुंचा तो परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने कांशीराम कॉलोनी मोड़ पर मंदिर के पास इटावा-कन्नौज हाईवे जाम करते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। समझाने-बुझाने के बाद जाम खुलवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।