भारत विकास परिषद् की मुख्य शाखा इटावा द्बारा महिला कार्यक्रम मंगल चौक, पूजा का थाल सजाओ, मेंहदी लगाओ और एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का हुआ भव्य आयोजन

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा। स्थानीय नारायण बैंकट हॉल में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटवा ने संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर महिला कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम तिवारी ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटावा और विशिष्ट अतिथि डा. स्नेह लता उमराव प्रान्तीय गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता व पूनम पाण्डेय सभासद चौगुर्जी, इन्दु कुलश्रेष्ठ, शैलजा पाठक सचिव, निशा गुप्ता गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता, प्रायोजक सुमन दुबे पण्डित पेंट्स और कार्यक्रम संयोजक विमलेश शर्मा की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही। मंचासीन अतिथियों ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सभी उपस्थित लोगों ने वन्देमातरम का सस्वर गायन किया। अर्चना दुबे ने सभी उपस्थित महिलाओं के मस्तक पर रोली चावल लगाकर और डा. पदमा त्रिपाठी, पूर्णिमा शुक्ला, लक्ष्मी शुक्ला, शुभदा शुक्ला, अर्चना मिश्रा, प्रतिभा सिंह, सन्ध्या यादव, प्रीति सक्सेना ने सभी मंचासीन महिलाओं को पट्टिका पहना कर स्वागत किया। इन्द्र नारायण पाण्डेय प्रान्तीय अध्यक्ष ने मंचासीन अतिथियों का परिचय और पूनम तिवारी ने परिषद् के परिचय प्रदान किए। इस महिला कार्यक्रम में चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंगल चौक, पूजा का थाल सजाओ, मेंहदी लगाओ प्रतियोगिताओं की निर्णायक रुचि चतुर्वेदी और कविता वर्मा ने बहुत सुन्दर तरीके से निरीक्षण कर निर्णय प्रदान किये। एकल नृत्य प्रतियोगिता में नगर के विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में गुरू प्रेम प्यारी जादौन, अनीता दीक्षित और मीनाक्षी सक्सेना उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिताओं के परिणाम पूनम पाण्डेय सभासद ने घोषित करते हुए निर्णायकों की निष्पक्षता की भूरि भूरि प्रशंसा की। मंगल चौक प्रतियोगिता में वैष्णवी कश्यप पुलिस माडर्न स्कूल ने प्रथम स्थान, संस्कृति सिंह ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज ने द्वितीय स्थान और डिम्पल पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। पूजा थाल सजाओ प्रतियोगिता में सिद्धिका पुलिस माडर्न स्कूल ने प्रथम स्थान, संस्कृति सिंह पुलिस माडर्न स्कूल ने द्वितीय स्थान और नन्दनी सेविन हिल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में महिमा चौधरी पुलिस माडर्न स्कूल ने प्रथम स्थान, शगुन राजकीय बालिका इंटर कालेज ने द्वितीय स्थान और सौम्या तिवारी राजकीय बालिका इंटर कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। एकल नृत्य प्रतियोगिता में गार्गी राजपूत सेविन हिल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल ने प्रथम स्थान,विधि शर्मा सेंट मेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल ने द्वितीय स्थान और अनन्या टंडन सन साइन स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। इन विजेता छात्राओं को 14 सितम्बर को संस्कृति सप्ताह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा, इन्द्र नारायण पाण्डेय प्रान्तीय अध्यक्ष, संजय मिश्रा पूर्व प्रान्तीय महासचिव, हरी शंकर त्रिपाठी अध्यक्ष, नन्द कुमार यादव सह सचिव, सौरभ सक्सेना गतिविधि संयोजक सेवा, कुलदीप कुमार कश्यप संस्कृति सप्ताह प्रभारी, बी. के. सिंह , नरेन्द्र बहादुर सिंह कुशवाह, ओम नारायण शुक्ला, डा. राजेश किशोर त्रिपाठी प्राचार्य, डा . प्रेम किशोर शुक्ला,एस एन चौधरी, शिव कुमार दुबे, प्रोफेसर डा . पद्मा त्रिपाठी, प्रतिभा रंजन मिश्रा, रानी मिश्रा, काजल बाथम , प्रतियोगी छात्राएं और उनके शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक गण बहुत संख्या में उपस्थित रहकर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार पूनम तिवारी और संचालन शैलजा पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित लोगों के लिए स्वल्पाहार की प्रायोजक श्रीमती सुमन दुबे पण्डित पेंट्स नया शहर इटावा के द्वारा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *