ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। तिलहन और दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शासन ने इस बार किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसमें राई/सरसों, चना, मटर और मसूर जैसी फसलों के मिनीकिट दिए जाएंगे।
एडीओ एजी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनीकिट प्राप्त करने के लिए किसान 1 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक किसान दर्शन पोर्टल 2.0 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखी गई है। यदि निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन आते हैं तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन ई-लॉटरी से किया जाएगा। हर किसान को केवल एक ही मिनीकिट मिलेगा। चयनित किसानों को बीज मिनीकिट राजकीय कृषि बीज भंडार से पॉश मशीन के माध्यम से वितरित किया जाएगा। भरथना विकासखंड में राई/सरसों के लिए करीब 700 मिनीकिट का लक्ष्य तय किया गया है।
कृषि विभाग ने साफ कहा है कि चयनित किसानों के खेतों में बुवाई का सत्यापन भी विभागीय कर्मचारी करेंगे। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।