ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता पीएम श्री विद्यालय जसवंतनगर में संपन्न हुई,सरायभूपत के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा।बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता पीएमश्री विद्यालय जसवंतनगर के परिसर में मुख्य अतिथि गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस उछालकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 10 न्याय पंचायतों के लगभग 350 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया व 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कबड्डी की प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर विजेता प्राथमिक विद्यालय तिजौरा उपविजेता रही।
बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर विजेता रही।कुंजपुर टीम उपविजेता रही।

जूनियर बालक वर्ग में फाइनल मैच कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर विजेता यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ उपविजेता रही।बालिका वर्ग में यूपीएस धरवार विजेता पीएमश्री विद्यालय जसवंतनगर टीम उपविजेता रही। सभी प्रतियोगिता ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के निर्देशन में सकुशल सपन्न हुई।
निर्णायक की भूमिका बलबीर यादव, रोहित यादव,हरिओम,अजीत यादव, योगेन्द्र कुमार और मनोज कुमार,रामनरेंद्र सिंह निर्निमेष,केशव सत्यवीर ने निभाई।जितेंद्र यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने विजेता खिलाड़ियों को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक इटावा जितेंद्र यादव महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब नरेंद्र यादव हरी कुमार अरबिंद कुमार विनय यादव उदयवीर यादव तेजपाल यादव जवाहरलाल शाक्य धर्मवीर यादव आलोक चौहान मधुर श्रीवास्तव सूर्यप्रकाश अमरेश बाबू हरिमोहन राजपूत नितिन यादव फुरखान विशुन सिंह अभिषेक कुमार पुष्पा यादव सुधीर कुमार मुकेश यादव उमा सविता सुषमा कामा कुमारी शुभा चौहान बीआरसी स्टाफ आदि ने सहयोग किया। बच्चों को खाने की व्यवस्था पीएमश्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *