ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। नगला भजू मौजा लहरोई निवासी युवक ने छह नामजद लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि वह सोमवार को मोटरसाइकिल से भरथना से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान छोला बम्बा के पास रास्ते में घात लगाए बैठे छह लोगों ने उसे घेरकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित विकास पुत्र पान सिंह ने बताया कि घटना की सूचना उसने डायल 112 नंबर पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग निकले। आरोप है कि जब वह बाद में थाने जाने के लिए घर से निकला, तो उक्त सभी नामजद अपनी चारपहिया कार से उसका पीछा करने लगे। किसी तरह जान बचाकर वह वापस घर लौटा।
पीड़ित ने थाना भरथना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।