ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: शक्ति की आराधना का महापर्व, शारदीय नवरात्रि, बस कुछ ही दिन दूर है। इसी क्रम में भरथना नगर भक्ति के रंग में रंगने को तैयार है। बुधवार को, कस्वा के मोतीगंज मोहल्ले में आगामी 29वें श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों का विधिवत भूमि पूजन के साथ शंखनाद हुआ। यह पूजन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि माँ दुर्गा के भव्य स्वागत की पहली सीढ़ी थी।
22 सितंबर से शुरू होने वाले इस नौ दिवसीय महोत्सव की तैयारियां, श्री नवदुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित ‘गपूडे’ ने आचार्य राहुल दीक्षित के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच, फावड़ा चलाकर भूमि पूजन किया। इस दौरान, उपस्थित सभी लोगों की आंखों में माँ के प्रति असीम श्रद्धा और उत्साह साफ झलक रहा था।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह महोत्सव 1 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके बाद 2 अक्टूबर को माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। यह महोत्सव हर साल की तरह इस बार भी नगर में एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा।
भूमि पूजन के दौरान विशेष रूप से ॐ गंगा सागर पागल बाबा धाम के मुख्य न्यासी श्याम सुंदर चौरसिया, पालिकाध्यक्ष अजय यादव “गुल्लू”,पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, भरत पोरवाल, अरविंद चौरसिया, विपिन पोरवाल, श्याम जी पोरवाल, राजीव पोरवाल, नेक्से पोरवाल,गोपाल चौबे, सोनू मिश्रा,सहित दो दर्जन से अधिक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।