ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: थाना क्षेत्र के साम्हों रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर देर रात एक रेलवे ट्रैक पार करते समय एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनाम भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।.
घटना सोमवार की देर रात करीब नौ बजे की है जब क्षेत्र के गाँव नगला नया निवासी 83 वर्षीय छोटे लाल पुत्र पुत्तु लाल अप लाइन पर पोल संख्या 1128/29 समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी वह दौड़ती ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. मालगाड़ी के चालक द्वारा स्टेशन मास्टर को यार्ड के नजदीक शव पड़े होने की सूचना दी गयी।.
पिता की तलाश करते करते स्टेशन पहुंचे नगला नया निवासी गजेन्द्र सिंह ने मृतक की शिनाख्त अपने पिता पुत्तू लाल के रूप में की।. गजेन्द्र ने बताया कि मेरे पिता शिकोहाबाद से दवाई लेकर लौट रहे थे. ट्रेन से साम्हों स्टेशन पर उतरने के बाद घर आ रहे थे तभी अप लाइन पर दौड़ती ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. सूचन पर पहुंचे जीआरपी उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।.