गणेश महोत्सव में राधा-कृष्ण की मनोहारी झांकी देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। कस्बा स्थित मंदिर दान सहाय में चल रहे 17वें श्रीगणेश महोत्सव का रंग पांचवे दिन और भी गाढ़ा हो गया। रविवार की शाम करीब आठ बजे जैसे ही भगवान श्रीगणेश गजानन की झांकी के पट खोले गए, पूरा पंडाल “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंज उठा। इसी बीच श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव भी भक्ति भाव के साथ मनाया गया। आकर्षक वेशभूषा में सजे राधा-कृष्ण की मोहक झांकी और संगीतमयी ध्वनियों पर हुए नृत्य ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

आचार्य पं. राहुल दीक्षित और सहायक आचार्य पं. गोविंद शुक्ला ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना और भोग के बाद पंच आरती कराई। वहीं, आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने “देवा ओ देवा गणपति देवा” जैसे भक्ति गीतों और भजनों से माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष रामजी तोमर, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, उपकोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा, मंत्री चंदू पाटिल, नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, बबलू सविता, प्रेम वर्मा, सीटू गुप्ता, विपिन पोरवाल, सौरभ वर्मा, पवन यादव, ऋतिक पोरवाल, गोरे वर्मा, पम्मी यादव, अवनीश कुमार, शैलेंद्र सेंगर बउआ,मुकेश सविता, बॉबी यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *