ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना : वैष्णो देवी में आई आपदा ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है। इसी कड़ी में शाम करीब साढ़े सात बजे भरथना रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मंदिर पर मृत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत श्रद्धालुओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए। हाथों में मोमबत्तियां थामे जब लोग मौन खड़े थे तो वातावरण पूरी तरह भावुक और गमगीन हो गया। हर किसी की आंखों में संवेदना और मन में प्रार्थना दिखाई दे रही थी। मंदिर परिसर के बाहर से गुजरने वाले राहगीर भी रुककर इस श्रद्धांजलि सभा का हिस्सा बने बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने मृत आत्माओं के लिए शांति की प्रार्थना की। उपस्थित लोगों ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय।
इस दौरान सभा में कमल वर्मा पुजारी, अनमोल त्रिपाठी, देवाशीष चौहान, रिषभ गुप्ता, गौरव सिन्धी, भावेश कुमार, दीपक मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार, रिशु कुमार, शरद दीक्षित, दीपू वर्मा, राजू वर्मा, रिशु वर्मा, धनीराम शर्मा, बबलू शर्मा, शैलेन्द्र गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।