शौच क्रिया को गये किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: थाना क्षेत्र के एक गाँव में गुरुवार की सुबह एक वृद्ध अचेत अवस्था में खेतों में पड़े मिले सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में वृद्ध को उपचार के लिए ले गये जहां सैफई पीजीआई में उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया|. सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|.

क्षेत्र के गाँव सुजीपुर निवासी 60 वर्षीय रामनरेश पुत्र भगवान सिंह रोज की भांति सुबह करीब पांच बजे खेतों पर शौच क्रिया के लिए गये हुए थे|. करीब आधे घंटे बाद खेतों पर पहुंचे परिजनों को वृद्ध अचेत अवस्था में पड़े मिले|. परिजन आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए इटावा स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गये|.

मृतक के भतीजे प्रमोद कुमार ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई में उन्होंने दोपहर करीब सवा बारह बजे दम तोड़ दिया. उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|.

सूचना पर पहुंचे थाना उपनिरीक्षक ब्रजनंदन ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया|.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *