भरथना में सजा 17वां गणेश महोत्सव,भरथना थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना : नगर की फिज़ाओं में बुधवार से भक्ति और अध्यात्म की अनोखी सुगंध घुल गई है। श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव (रजि.) के तत्वावधान में 17वां विशाल दिव्य दर्शन, श्रृंगार एवं हवन महोत्सव का शुभारम्भ हो चुका है।


कार्यक्रम पांडाल में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

शुभारम्भ के साथ ही नगरवासी गणेश भगवान की आराधना में लीन होकर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं। वातावरण “गणपति बप्पा मोरया” के गगनभेदी जयकारों और भक्ति संगीत से गूंज उठा। मंदिर प्रांगण में गणपति बप्पा का श्रृंगार दर्शन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

27 अगस्त से 5 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे और सायं 8:30 बजे गणेश जी की आरती व श्रृंगार दर्शन होंगे। भक्तों को बप्पा की दिव्य आराधना और भव्य श्रृंगार का साक्षात्कार करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। भरथना का गणेश महोत्सव अब केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि नगरवासियों की भक्ति, प्रेम और अध्यात्म का उत्सव बन चुका है, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है।

इस दौरान अध्यक्ष राजू महेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष राम जी तोमर, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, मंत्री चन्दन वर्मा, चंदू पाटिल नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, गौरव वर्मा, पवन यादव, शैलेन्द्र सेंगर, विपिन पोरवाल,बबलू सविता, मोनू कौशल आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *