महिला समेत चार नामजदों ने दम्पत्ति तथा वृद्ध के साथ की मारपीट

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

बकेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला प्रसाद में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार शाम करीब सात बजे दम्पत्ति तथा वृद्ध को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

क्षेत्र के गाँव नगला प्रसाद निवासी पीड़ित गजेन्द्र यादव पुत्र मंशाराम ने थाना बकेवर में दी तहरीर में बताया कि मेरे भाई सुधीर की पत्नी मेरे घर आकर मेरी पत्नी डली को गाली-गलौज करने लगी। मना करने पर सुधीर, विनय कुमार और असब कुमार (पुत्रगण रनवीर) लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और हमलावर होकर मारपीट करने लगे। इस हमले में मेरी पत्नी डली घायल हो गई और बीच-बचाव करने आए मेरे पिता को भी गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *