
ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों का ठहराव भरथना स्टेशन पर दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर कस्बे के लोगों ने आवाज बुलंद की है। इस संबंध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने स्टेशन मास्टर अभिषेक कुमार के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि भरथना (BNT) स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस और 1413/1414 लिंक एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया है। इसके चलते व्यापारियों, विद्यार्थियों और आम यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कस्बे में रोडवेज बसों की आवाजाही बेहद सीमित है, ऐसे में रेलवे ही मुख्य परिवहन साधन है। ट्रेनों के ठहराव बंद होने से जहां आम जनमानस परेशान है, वहीं व्यापारी वर्ग में गहरा आक्रोश है।
रेलवे ग्रुप के साथियों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर सैकड़ों रजिस्ट्रियां पहले ही विभाग और रेल मंत्री तक भेजी जा चुकी हैं।
ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट निशांत पोरवाल जिला अध्यक्ष, बृजेश पोरवाल जिला मीड़िया प्रभारी, अनिल श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, हिमांशु गुप्ता नगर सचिव, अमन सोनी नगर कोषाध्यक्ष, देवाशीष चौहान, जितेंद्र सिंह, भरत पोरवाल, ऋषभ पोरवाल, राम प्रकाश पाल, नरेंद्र वर्मा, संदीप शर्मा और अनमोल त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे।
