ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: रेलवे स्टेशन के दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह साम्हों भरथना स्टेशन के मध्य एक ट्रेन के पहियों से अचानक धुंआ उठने पर यात्रियों में हडकम्प मच गया।. सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने आग बुझाई. जिसके बाद ट्रेन के पहियों की जांच कर उसे गंतव्य की ओर रवाना किया गया।.
रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अप लाइन पर लखनऊ से चलकर नयी दिल्ली जा रही 12419 गोमती एक्सप्रेस जैसे ही साम्हों भरथना स्टेशन के मध्य तभी ट्रेन के डी 8 कोच के पहियों में ब्रेक बाइंडिंग के चलते अचानक चिंगारियों के साथ धुंआ निकलने लगा. धुंआ निकलता देख कोच में सवार यात्रियों में हडकम्प मच गया. सूचना पर पहुंचे RPF व ट्रेन एस्कॉर्ट GRP कर्मियों द्वारा आग को बुझाया गया।आग बुझाने के बाद पहियों की जांच कर करीब पंद्रह मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।