ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना क्षेत्र के गांव मोढी में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नगला खजुरिया निवासी युवक, जो खुद को एक प्राइवेट कंपनी का एजेंट बताता था, मेहनतकश लोगों से रोजाना 50 से 150 रुपये तक जमा कराता था। भरोसा जीतने के बाद उसने लाखों रुपये हड़प लिए और फरार हो गया और उसके परिवारीजनों ने उसी पैसे से सम्पत्ति बना ली है। ग्रामीणों ने बताया कि जब लोग उसके घर पहुँचे तो परिजनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसी से ग्रामीणों को शक हुआ कि युवक उनकी गाढ़ी कमाई लेकर भाग चुका है।
इस बीच आरोपी युवक के पिता दलवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि “मेरा मेरे बेटे से कोई सरोकार नहीं है। वह कहाँ है, क्या कर रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। ग्रामीण जो आरोप लगा रहे हैं कि उनके पैसों से हमने संपत्ति बनाई है, यह पूरी तरह निराधार है। हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ग्रामीण आए दिन घर पर आकर परेशान करते हैं।”